धमतरी

चरित्र शंका, पत्नी की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार
11-Jun-2025 6:10 PM
चरित्र शंका, पत्नी की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 11 जून। धमतरी जिला के नगरी थाना क्षेत्र के कोटपारा में एक युवक ने चरित्र संदेह के चलते अपनी पत्नी की हंसिया से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी की शादी को मात्र तीन महीने ही हुए थे।

पुलिस के अनुसार, आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। वारदात की जानकारी मिलते ही नगरी थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।  

घटना सोमवार सुबह नगरी थाना क्षेत्र के कोटपारा मोहल्ले में घटी, जहां आरोपी पति ने पत्नी पर धारदार हंसिये से हमला कर गला काट हत्या कर दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, आरोपी पति को अपनी पत्नी के चरित्र को लेकर शक था और इसी संदेह के कारण दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। सोमवार को यह झगड़ा हिंसक हो गया और गुस्से में आकर आरोपी ने खौफनाक कदम उठा लिया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी युवक और मृतिका की शादी  तीन महीने पहले हुई थी। शादी के शुरुआती दिनों से ही दोनों के बीच मनमुटाव की खबरें थीं। परिजनों और मोहल्ले वालों के अनुसार, आरोपी पति अक्सर अपनी पत्नी पर चरित्र को लेकर आरोप लगाया करता था। घटना की सूचना मिलते ही नगरी थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम ने मौके से सबूत इक_ा किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए धमतरी जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह मामला घरेलू हिंसा और मानसिक असंतुलन का प्रतीक है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।

 


अन्य पोस्ट