धमतरी

मतांतरण के विरोध में हिन्दू समाज ने निकाली आक्रोश रैली
10-Jun-2025 3:27 PM
मतांतरण के विरोध में हिन्दू समाज ने निकाली आक्रोश रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरूद, 10 जून। मतांतरण के विरोध में हिन्दू समाज संघर्ष समिति के बैनर तले कुरूद में आक्रोश रैली निकाल जनजागरण सभा का आयोजन किया। तत्पश्चात समिति पदाधिकारियों ने अपर कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इसके पूर्व समिति के आह्वान पर नगर की व्यवसायिक दुकानें कुछ घंटे बंद रही।

सोमवार को हिन्दू संघर्ष समिति द्वारा मतांतरण के विरोध में नारेबाजी करते हुए नया बस स्टैंड कुरूद से आक्रोश रैली निकाली गई। जो कारगिल चौक, सरोजनी चौक होते हुए पुराना बाजार चौक पहुंची। जहां जनजागरण सभा का आयोजन किया गया।

सभा को सम्बोधित करते हुए धर्मगुरु ज्योतिर्मयानंद सरस्वती ने कहा कि अपने आप को जगाने के लिए यहां पर हम सब आए हैं।

 उन्होंने सनातन धर्म का व्याख्या बताते हुए कहा कि जो धर्म दूसरों को पीड़ा पहुंचाने वाला हो वह धर्म कभी नहीं हो सकता। लव जिहाद के मामले को लेकर कहा कि धमतरी जिला लव जिहाद के मामले में आगे हो गया है, जिसमें साहू समाज की बेटियां ज्यादा इसके चंगुल में फंस रहीं हैं। प्रेम के नाम पर दूसरे धर्म के लोग धर्मांतरित कर रहे हैं। असल प्रेम वह है जो देखने, सुनने और बात करने की इच्छा होती हैं।स्वार्थ से किया गया प्रेम नही बल्कि उन्मांद है। उन्होंने धर्म की रक्षा करने सबको आगे आने की आह्वान करते हुए कहा कि धर्म की रक्षा हम करेंगे तो धर्म हमारी रक्षा करेगी।

कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए साहू समाज जिलाध्यक्ष अवनेंद्र साहू ने कहा कि हिन्दू समाज में लगातार धर्मांतरण हो रहा है, जो समाज को दीमक की तरह खोखला कर रहा है। लव जिहाद के माध्यम से हमारी बेटियों को गर्त में धकेला जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांव गांव में फैल चुके धर्मांतरण को रोकने के लिए सर्व समाज आज एक मंच पर आकर आवाज बुलंद कर रहा है।

उन्होंने बताया कि सोची समझी साजिश के तहत हिन्दू समाज के बेटियों को विशेष समुदाय के द्वारा बहला फुसला कर धर्मांतरण और लव जिहाद में फंसाया जा रहा है।

 

दिलीप सोनी ने कहा कि अब जागने की बारी है, अब भी नही जागे तो समाज गर्त में चला जाएगा। उन्होंने रोको, टोको और ठोको का मंत्र दिया।

 डॉ. सुशीला साहू ने कहा कि प्रेम का मतलब आज के युवा जानते ही नहीं है। जिसके कारण लव जिहाद के शिकार हो रहे हैं, जो धारण करने योग्य हो वह धर्म हैं। जिस धर्म मे संस्कार ही नहीं ऐसे धर्म को हम क्यों स्वीकार करते हैं। सभा को शकुंतला दास, भूपेंद्र सोनी आदि ने भी सम्बोधित करते हुए लव जिहाद और धर्मांतरण को रोक कर हिन्दू सनातन धर्म, संस्कृति को बचाने अपील की।

इस मौके पर जनपद अध्यक्ष गीतेश्वरी साहू, विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर, मालकराम साहू, रामचंद देवांगन,योगेश गांधी, पोषण साहू, दिलीप सोनी, धनेश्वर निर्मलकर, रंजीत साहू, कृष्णकांत साहू,टिकेश साहू, नेमीचंद बैस, शेखर चन्द्राकर सहित सैंकड़ो की संख्या में हिंन्दू समाज के महिला, पुरुष शामिल थे।


अन्य पोस्ट