धमतरी

जनप्रतिनिधियों और अफसरों ने किया पौधरोपण
06-Jun-2025 9:29 PM
जनप्रतिनिधियों और अफसरों ने किया पौधरोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 धमतरी, 6 जून।
पर्यावरण संरक्षण और मां के प्रति सम्मान प्रकट करने एक पेड़ मां के नाम जन जागरूकता अभियान की शुरूआत की गई है। इस अभियान के तहत् 5 जून को शासकीय बीसीएस पीजी कॉलेज ग्राउंड में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर महापौर रामू रोहरा ने जामुन, कलेक्टर अबिनाश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने अमरूद और डीएफओ श्रीकृष्ण जाधव ने कटहल का पौधा लगाया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकों, स्कूली बच्चों, और प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया। सभी ने अपनी माताओं के नाम पर एक-एक पौधा लगाकर उन्हें जीवित रखने व उसकी देखरेख करने की बात कही।

 

महापौर रामू रोहरा ने कहा कि केवल पौधे लगाकर भूल जाना इस अभियान की सार्थकता नहीं है, बल्कि सार्थकता तब सिद्ध होगी जब यहां लगा हर पौधा एक पेड़ बनकर तैयार हो। उन्होंने उपस्थित लोगों को पौधों की सुरक्षा और वृद्धि की जिम्मेदारी उठाने कहा।
 विशेषकर बच्चों को मेरा पौधा, मेरी जिम्मेदारी का संकल्प दिलाया गया। साथ ही, नगर को कचरा मुक्त, स्वच्छ और प्रदूषण रहित रखने के लिए लोगों को प्लास्टिक का उपयोग न करने, सूखे-गीले कचरे को अलग रखने और सार्वजनिक स्थानों पर साफ-सफाई बनाए रखने अपील की। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा करने में हम सबकी भागीदारी जरूरी है। जिला प्रशासन द्वारा इस वर्ष अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाये जायेंगे, ताकि पर्यावरण को संवारा जा सके। उन्होंने कहा कि पौधों की रक्षा करना केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं, यह हम सबका सामूहिक कर्तव्य है।  कलेक्टर ने कहा कि नागरिकों का सहयोग ही असली बदलाव की कुंजी है। जब हर व्यक्ति अपने गली, मोहल्ले और पौधे की जिम्मेदारी लेगा, तब नगर की तस्वीर बदलेगी। इस अवसर पर वन एवं नगर निगम के अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट