धमतरी

धमतरी, 5 जून। केंद्र की मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर भाजपा जिले से बूथ स्तर तक जनसंपर्क अभियान चलाएगी। इसकी शुरुआत 6 जून को दोपहर 2 बजे जिला भाजपा कार्यालय में कार्यशाला से होगी। इसमें छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष संदीप शर्मा, जिला संगठन प्रभारी और पर्यटन मंडल के अध्यक्ष नीलू शर्मा, कुरूद विधायक अजय चंद्राकर, प्रदेश महामंत्री और महापौर जगदीश रामू रोहरा शामिल होंगे। जिला भाजपा अध्यक्ष प्रकाश बैस और कविंद्र जैन ने बताया कि 10 जून को जिला मुख्यालय में प्रेस वार्ता, प्रदर्शनी और प्रोफेशनल मीट होगी। 12 से 14 जून तक मंडल स्तर पर संकल्प सभा आयोजित की जाएगी। 15 से 17 जून तक ग्राम, वार्ड, शक्ति केंद्र और बूथ स्तर पर चौपाल लगेंगी। इन कार्यक्रमों में नेताओं का प्रवास भी रहेगा। 17 से 20 जून तक योग दिवस की तैयारी चलेगी। 21 जून को सभी प्रमुख गांवों और शहरों में योग दिवस मनाया जाएगा। 5 जून से 15 अगस्त तक वृक्षारोपण, पर्यावरण और जल संरक्षण से जुड़े कार्यक्रम होंगे। इनमें ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान भी शामिल रहेगा। 23 जून को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में बूथ स्तर तक मनाई जाएगी। 25 जून को आपातकाल की बरसी पर जिला स्तर पर सेमिनार, लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान, कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों में कार्यक्रम और प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी।