धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 4 जून। धमतरी में एक नाबालिग लडक़ी की शादी को बाल संरक्षण टीम ने रोक दिया। भखारा थाना क्षेत्र में 5 जून को होने वाली इस शादी की सूचना टीम को मिली थी। जांच में पता चला कि लडक़ी की जन्मतिथि 8 अक्टूबर 2007 है। शादी के समय उसकी उम्र 18 साल से कम थी। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए परिवार को कानूनी नियमों की जानकारी दी।
परिवार ने बारात के स्वागत की पूरी तैयारी कर ली थी। टीम ने कई घंटों तक परिवार को समझाया। इसके बाद परिवार ने बाल विवाह न करने का शपथ पत्र भरा। उन्होंने लडक़ी के बालिग होने के बाद ही शादी कराने की सहमति दी। जिला बाल संरक्षण अधिकारी आनंद पाठक ने बताया कि, लडक़ी की 10वीं की अंकसूची में दर्ज जन्मतिथि के आधार पर यह कार्रवाई की गई। टीम ने समय रहते बाल विवाह को रोक दिया। बताया कि, परिजन शादी का कार्ड बांट चुके थे। शादी की पूरी तैयारी हो चुकी थी। लडक़ी की माता पिता नहीं है। दादा और बड़े पिता विवाह की तैयारी कर रहे थे।