धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 31 मई। शासकीय हाईस्कूल बाजार कुर्रीडीह में कमार जनजाति के बच्चों के लिए छात्रावास का निर्माण जारी है। प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत इस छात्रावास को मंजूरी मिली है।
1.38 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे इस छात्रावास में 50 बच्चों को रहने और पढ़ाई की सुविधा मिलेगी। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर शुक्रवार को सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विमल साहू, हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन अभियंता रविन्द्र छाबड़ा और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के ईई एमए नेरेटी ने निर्माण स्थल का निरीक्षण किया।
अधिकारियों ने बताया कि काम फाउंडेशन तक पहुंच चुका है। निर्माण एजेंसी को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। ठेकेदार को मजदूरों की संख्या बढ़ाकर काम जल्द पूरा करने को कहा गया।
चेतावनी दी गई कि छात्रावास का निर्माण इस साल दिसंबर तक हर हाल में पूरा होना चाहिए। केंद्र सरकार की पीएम जनमन योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए देशभर में विकास कार्य किए जा रहे हैं। धमतरी जिले के नगरी और मगरलोड विकासखंडों में कमार जनजाति के लिए सडक़, बिजली, पानी, आवास, स्वास्थ्य, शिक्षा और पोषण से जुड़ी योजनाएं चलाई जा रही हैं। कमार बस्तियों में पक्की सडक़ें और मकान बनाए जा रहे हैं। बिजली कनेक्शन दिए जा रहे हैं। दूरस्थ इलाकों में सोलर पैनल से बिजली पहुंचाई जा रही है। शुद्ध पानी के लिए जल जीवन मिशन और समूह जल प्रदाय योजनाएं शुरू की गई हैं। कमार परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए आधार कार्ड, जाति, निवास और आय प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं। साथ ही वनाधिकार मान्यता पत्र भी दिए जा रहे हैं।