धमतरी

रेत का अवैध परिवहन, तीन हाईवा जब्त
29-May-2025 4:21 PM
रेत का अवैध परिवहन, तीन हाईवा जब्त

धमतरी, 29 मई। भखारा क्षेत्र में अवैध रेत परिवहन करते एक हाईवा जब्त किया, जिसे भखारा थाने में अभिरक्षा में रखा गया।
धमतरी क्षेत्र से रेत का अवैध परिवहन करते दो हाईवा को जब्त किया गया है। इन वाहनों को कलेक्टोरेट स्थित कम्पोजिट भवन में अभिरक्षा में रखा गया है।
जिले के खनिज अधिकारी हीरादास भारद्वाज ने बताया कि महानदी से लगे अमेठी क्षेत्र में भी जेसीबी की सहायता से परिवहन के लिए प्रयुक्त रैंप को 2-3 जगहों पर क्षतिग्रस्त किया गया। इसके बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। इन सभी प्रकरणों में खान एवं खनिज अधिनियम, गौण खनिज नियम के प्रावधानों के तहत अर्थदंड वसूली की कार्रवाई की जा रही है।
 


अन्य पोस्ट