धमतरी

बारिश के दौरान मकान के सामने का हिस्सा गिरा, बोलेरो की छत क्षतिग्रस्त, एक जख्मी
28-May-2025 4:29 PM
बारिश के दौरान मकान के सामने का हिस्सा गिरा, बोलेरो की छत क्षतिग्रस्त, एक जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 28 मई।
बारिश के दौरान रिसाईपारा में एक पुराना दो मंजिला मकान का सामने का हिस्सा भरभराकर गिर गया। हादसे में नीचे सडक़ किनारे खड़ी बोलेरो वाहन क्षतिग्रस्त हो गई। मकान के पास रहने वाले गोल्डी नवाब ने बताया कि मकान पुराना था जो बारिश के कारण ढह गया। मलबे की चपेट में आने से बोलेरो की छत को नुकसान पहुंचा है। वाहन को हटाने के प्रयास में मालिक के ऊपर भी कुछ मलबा गिर गया। इससे उनके हाथ-पैर में मामूली चोटें आईं है।
घटना के समय मकान में कुछ लोग मौजूद थे। हालांकि बारिश के कारण सडक़ से लोगों का आना-जाना बंद था। आमतौर पर इस सडक़ से दिनभर लोगों की आवाजाही रहती है। अगर सामान्य समय में यह हादसा हुआ होता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। स्थानीय लोगों के अनुसार मकान काफी पुराना था। बारिश के कारण पहली मंजिल का सामने का हिस्सा गिर गया। सौभाग्य से भारी मात्रा में मलबा नहीं गिरा, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई।


अन्य पोस्ट