धमतरी
मोनिका का राष्ट्रीय छात्रवृति में चयन
25-May-2025 5:51 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नगरी, 25 मई। माध्यमिक शाला अमाली की छात्रा मोनिका कोसरे के राष्ट्रीय छात्रवृति में चयन होने पर बधाई दी है।
छात्रा मोनिका कोसरे पिता राजेंद्र कुमार कोसरे का राष्ट्रीय साधन सह प्रवीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा 2024-25 में चयनित होने पर शाला परिवार एवं माध्यमिक शाला अमाली के प्रभारी प्रधान पाठक हर्ष लता साहू, शिक्षक लक्ष्मी साहू शतरूपा नाग , श्वेता सिंह, गंगा नवरंग, चंद्र कुमारी नवरंग ,संकुल के समस्त शिक्षक ,शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रेखा कोसरे, सरपंच हिरोंदी ध्रुव, जीत बाई सेन, भोज राज कश्यप, जगन्नाथ कश्यप, विष्णु साहू एवं ग्रामवासियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे