धमतरी

सीईओ ने की पीएम आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा
23-May-2025 6:08 PM
सीईओ ने की पीएम आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा

 निर्माण कार्य में प्रगति लाने के निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 23 मई।
जिले के चारों ब्लॉक धमतरी, कुरुद, मगरलोड, नगरी के अधिकारियों की जिला पंचायत सीईओ ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए समीक्षा बैठक ली। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा की।
उन्होंने वर्ष 2024-25 के स्वीकृत ऐसे आवास जिनका प्लिंथ स्तर पर कार्य हो चुका है और द्वितीय किस्त भी मिल गया है, इन कार्यों को चिन्हित करने के निर्देश दिए। सीईओ ने आवास निर्माण के कार्यों में प्राथमिकता के साथ प्रगति लाने कहा, ताकि राज्य स्तर पर जिले की प्रगति और रैंकिंग प्रभावित न होने पाए।


 

सीईओ ने कहा कि आवास निर्माण के सभी कार्यों को 15 दिवस के भीतर कार्ययोजना तैयार कर कार्यों में पूर्णत: तेजी लाए। गतिविधियों का पालन प्रतिवेदन तैयार कर जिला कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने जनमन योजना के तहत स्वीकृत आवासों की पूर्णता प्रगति तथा वर्ष-2025-26 में नवीन लक्ष्य स्वीकृति एवं अभिसरण सर्वेक्षण, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत 90 मानव दिवस की प्रगति, सेंट्रिंग प्लेट मैपिंग, आवास प्लस सर्वेक्षण 2.0 पूर्णता प्रमाण पत्र के संबंध में विस्तृत समीक्षा करते हुए सीईओ जिला ने कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।


अन्य पोस्ट