धमतरी

मंदिर के बाहर बेटियों को छोडक़र भागा पिता, चाइल्ड लाइन ने संभाला
23-May-2025 5:47 PM
मंदिर के बाहर बेटियों को छोडक़र भागा पिता, चाइल्ड लाइन ने संभाला

धमतरी, 23 मई। धमतरी में एक पिता ने अपनी 2 बेटियों को रुद्रेश्वर मंदिर के बाहर छोड़ दिया। बच्चियों की उम्र 7 और 3 साल है। मंदिर के पुजारी ने जब बच्चियों को रोते हुए देखा, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बच्चियों को रातभर सखी सेंटर में रखा। अगली सुबह उन्हें चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया। पिता की काउंसलिंग के बाद फिलहाल बच्चियां चाइल्ड लाइन की देखरेख में हैं। चाइल्ड लाइन अधिकारियों के अनुसार, बच्चियों की सुरक्षा और देखभाल का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उनकी आगे की देखभाल के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे।घटना 21 मई की रात की है। चाइल्डलाइन 1098 पर सूचना मिली थी कि रुद्रेश्वर मंदिर के पास दो बच्चियां रोते हुए बैठी हैं।

 

सूचना मिलते ही चाइल्डलाइन की टीम और रुद्री पुलिस मौके पर पहुंचे और दोनों बच्चियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। गनीमत रही कि बच्चियां किसी असामाजिक तत्व के हाथों नहीं लगीं। चाइल्डलाइन, रुद्री पुलिस और बाल कल्याण समिति की तत्परता से दोनों बच्चियों को कांकेर शिफ्ट किया गया। रुद्री थाना प्रभारी अमित सिंह बघेल ने बताया कि एक 7 साल की और एक 3 साल की बच्ची मंदिर के पास रोते हुए बैठी थीं। पुलिस ने उन्हें रात में सखी सेंटर में पहुंचाया और दूसरे दिन उनके पिता को ढूंढकर काउंसलिंग की। इसके बाद बच्चियों को बाल कल्याण समिति में पेश किया गया। जांच में पता चला कि इनकी मां पहले ही कहीं चली गई थी, और पिता मजदूरी करता है, लेकिन शराब पीने का आदी है। वह दोनों बच्चियों को ठीक से पालने में सक्षम नहीं था। इसके बाद, 7 साल की बच्ची को बालिका गृह और 3 साल की बच्ची को दत्तक ग्रहण एजेंसी में भेजा गया।  


अन्य पोस्ट