धमतरी

डीएफओ बनने पर अतुल गोलछा को विधायक अंबिका मरकाम ने दी बधाई
23-May-2025 4:36 PM
 डीएफओ बनने पर अतुल गोलछा को  विधायक अंबिका मरकाम ने दी बधाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 23 मई। नगरी नगर एवं सिहावा विधानसभा क्षेत्र के होनहार युवक अतुल गोलछा ने संघ लोक सेवा आयोग की प्रतिष्ठित परीक्षा में ऑल इंडिया 27वीं रैंक प्राप्त कर पूरे क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है।

उनकी इस अभूतपूर्व सफलता पर सिहावा विधायक अंबिका मरकाम ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि अतुल गोलछा जैसे युवाओं की उपलब्धि पूरे क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। यह साबित करता है कि संकल्प, मेहनत और मार्गदर्शन से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।

 

विधायक अंबिका मरकाम ने इस सफलता का श्रेय अतुल गोलछा के माता-पिता एवं जैन समाज को देते हुए कहा कि जिन संस्कारों, अनुशासन और सतत प्रेरणा के साथ उन्होंने अतुल  का मार्गदर्शन किया, वही आज इस सफलता का आधार बना है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के युवा यदि इसी प्रकार मेहनत और समर्पण के साथ अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हों, तो निश्चित ही हम आने वाले समय में और भी बड़ी उपलब्धियों के साक्षी बनेंगे। इस उपलब्धि के लिए सिहावा विधायक  ने अतुल गोलछा व उनके समस्त परिवार, गुरुजनों एवं समाज को अपनी ओर से विशेष शुभकामनाएं दीं एवं क्षेत्र की ओर से आभार व्यक्त किया।


अन्य पोस्ट