धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 22 मई। पीएम श्री शासकीय श्रृंगी ऋषि उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नगरी में कक्षा 9वी में नव प्रवेशित बच्चों के लिए एक काउंसलिंग सेशन रखा गया, जिसमें पालकों और बच्चों को साथ में बुलाया गया जिसमें लगभग 50 विद्यार्थी और 30 पालक उपस्थित रहे।
इसमें बच्चों को व्यवसायिक शिक्षा के बारे में बताया गया और आईटी ट्रेड के बारे में बताया गया कि उन्हें आई टी ट्रेड क्यों लेना चाहिए?
आईटी ट्रेड में होने वाली गतिविधि जैसे की गैस लेक्चर, इंडस्ट्रियल विजिट, आन जॉब ट्रेनिंग, इंटर्नशिप ,मॉडल प्रेजेंटेशन,चार्ट प्रेजेंटेशन और प्लेसमेंट इन सब के बारे में जानकारी दी गई।
व्यावसायिक प्रशिक्षिका मोनिका सिन्हा के द्वारा बताया गया कि आज के समय में सबको जॉब दे पाना संभव नहीं है और आने वाले समय में जॉब की समस्या और अधिक बढऩे वाली है एसी स्थिति में आईटी ट्रेड लेकर पढऩे वाले बच्चों को जाब मिलने में आसानी होगी साथ ही जॉब ना मिल पाने की स्थिति में खुद का व्यवसाय शुरू करके खुद का जॉब सृजन कर सकते हैं।
इस बात का समर्थन वहां उपस्थित आईटी ट्रेड से उत्तीर्ण बच्चों ने भी किया जो आज अलग-अलग जगह में जॉब कर रहे हैं और खुद का चॉइस सेंटर चला रहे हैं।
इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य श्री एस के प्रजापति ने भी व्यावसायिक शिक्षा पर बात करते हुए इसकी महत्ता पर चर्चा की साथ ही बताया की नई शिक्षा नीति 2020 के तहत भी व्यावसायिक शिक्षा पर जोर दिया गया है ।
उक्त कार्यक्रम में शाला परिवार से प्राचार्य श्री एस के प्रजापति, प्रशिक्षिका मोनिका सिन्हा वरिष्ठ व्याख्याता श्री आर एल सोनी और व्यावसायिक शिक्षा में आईटी ट्रेड से पास हुए विद्यार्थी उपस्थित रहे।
साथ ही संस्था के प्राचार्य श्री एस के प्रजापति और व्यावसायिक प्रशिक्षिका मोनिका सिन्हा ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी पालकों और विद्यार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।


