धमतरी

भखारा बाजार हाई मास्ट लाइट से जगमगाया
22-May-2025 4:33 PM
भखारा बाजार हाई मास्ट लाइट   से जगमगाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 22 मई। नगर पंचायत भखारा में स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सडक़ के बाद अब नगर को जगमगाने हाईमास्ट लाईट लगाने का काम किया जा रहा है। भखारा के मुख्य रामलीला मैदान एवं मुख्य हाट बाज़ार सर्किल में हाईमास्ट लाइट का शुभारंभ करते हुए नपं अध्यक्ष ज्योति जैन ने बताया कि नगर के विभिन्न वार्डों में पुराने ट्यूब लाइट की जगह एलईडी लगवाने के बाद करीब 9 लाख की लागत से हाईमास्ट लाइट लगवाया जा रहा है। इससे सार्वजनिक आवश्यकताओं एवं बाजार के समय यह स्थल दुधिया रोशनी से जगमगाने लगेगा।  विधायक प्रतिनिधि हरख जैन ने कहा कि नई नगर पंचायत परिषद द्वारा अपने शपथ के बाद लगातार हर व्यवस्था पर ध्यान दिया जा रहा है। जिसके चलते कम समय में यहां बुनियादी सुविधाओं का काफी विस्तार हुआ है।  इस अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय संचालिका करुणा बहन, हर्षित अग्रवाल, पार्षदगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट