धमतरी

जवानों के शौर्य को नमन, निकाली सिंदूर मशाल रैली
22-May-2025 4:17 PM
जवानों के शौर्य को नमन, निकाली सिंदूर मशाल रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 22 मई। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर  फौजी जवानों के शौर्य को नमन करते हुए नगर पंचायत कुरूद द्वारा सेना के सम्मान में सिंदूर मशाल यात्रा निकाली गई। कारगिल चौक में अमर शहीदों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गई।

  21 मई को छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय विभाग के निर्देश पर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सेना के शौर्य गाथा को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से मातृशक्ति द्वारा मशाल यात्रा निकाली गई। जिसमें नपं अध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर के नेतृत्व में महिला जनप्रतिनिधियों, महिला कमांडो एवं विभिन्न वार्डों के मातृशक्तियों ने भाग लिया। हाथों में तिरंगा लिए महिलाओं ने देशभक्ति और सेना के सम्मान में नारे लगाये।

 

इस मौके पर नगर की प्रथम नागरिक श्रीमती चन्द्राकर ने बताया कि पहलगाम में निर्दोष नागरिकों का खून बहाने वाले आतंकवादी और उन्हें शह देने वालों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाकर भारत की फौज ने पाकिस्तान में घुसकर दुश्मनों को मिट्टी में मिलाने का काम किया है। देश की सीमा और देशवासियों की रक्षा करने वाले सैनिकों के प्रति सम्मान प्रकट करने हमने मशाल रैली निकाली है।

इस अवसर पर पार्षद राजकुमारी ध्रुव, कविता चन्द्राकर, महिला नेत्री भूमिका सिन्हा, अनुराधा साहू, सुरेखा चन्द्राकर, पम्मी वैष्णव, चित्रलेखा टंडन, कमिथला साहु, विधा शर्मा, निशा वैष्णव, संगीता सेन, नमर्दा साहू, ममता, रजनी साहू सहित महिला कमांडो दल से जुड़ी महिलाएं  सम्मिलित हुईं।


अन्य पोस्ट