धमतरी

मोगरा में समर कैंप शुरू
21-May-2025 10:27 PM
मोगरा में समर कैंप शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरूद, 21 मई। ग्राम मोगरा में परिक्षेत्रीय साहू समाज बानगर एवं कर्मचारी प्रकोष्ठ द्वारा नि:शुल्क समर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को योग, ध्यान, क्राफ्ट ,पेपर वर्क, पेंटिंग ,मिट्टी वर्क, कहानी, अभिनय जैसे रचनात्मक गतिविधियों के बारे में सिखाया गया।

21 मई को आयोजित समर कैंप के संबंध में संयोजक मनोज साहू ने बताया कि गर्मी छुट्टी में बच्चों के समय का सदुपयोग करने उन्हें विभिन्न रचनात्मक एवं कलात्मक गतिविधियों से जोडऩे का यह एक प्रयास है। इसके माध्यम से प्रतिदिन राजकीय गीत, राष्ट्रगान सामाजिक चेतना एवं नैतिक गुणों का विकास किया जाता है। इस मौके पर शिक्षक बलराम साहू ,चिंताराम, भरतलाल ,नंदकुमार, पं. व्यसनारायण,युवराज, उमेश साहू आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट