धमतरी

पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने राजीव गांधी को किया याद
21-May-2025 3:12 PM
पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने राजीव गांधी को किया याद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 21 मई। देश में सूचना क्रांति के जनक माने जाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए कांग्रेस जनों ने उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लेते हुए देश में बढ़ते आतंकवाद पर चिंता जताई।                              

 

 बुधवार को कांग्रेस भवन कुरुद में आयोजित कार्यक्रम में स्वर्गीय राजीव गांधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण करते हुए  ब्लॉक अध्यक्ष आशीष शर्मा, अजजा आयोग पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमारी दीवान, पूर्व जनपद अध्यक्ष शारदा साहू ने स्व. राजीव गांधी को याद करते हुए कहा कि देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री ने भारत में कम्प्यूटर युग की शुरुआत की। इसलिए उन्हें  सूचना क्रांति का जनक कहा जाता है। उनकी पुण्यतिथि पर हम सब संकल्प लेते हैं कि हमेशा उनके बताए रास्ते पर चलते हुए हर तरह के आतंक का विरोध करेंगे।

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रह्लाद चन्द्राकर, रमेशर साहू,पार्षद मनीष साहू, अर्जुन ध्रुव, उत्तम साहू, मनोज अग्रवाल,पप्पू राजपूत,रवि शर्मा, कृष्णा साहू, संतोष प्रजापति आदि उपस्थित थे।।


अन्य पोस्ट