धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 20 मई। सरपंच के साथ दर्जनों ग्रामीणों ने राजस्व एवं पुलिस अफसरों को ज्ञापन सौंप पंचायत एवं ग्रामीण समिति के काम में हस्तक्षेप कर झूठी शिकायत करने वाले एक परिवार के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
सोमवार को सरपंच एसडीएम, एसडीओपी एवं कुरूद थाने में मंडल अध्यक्ष कृष्णकांत साहू के साथ ज्ञापन सौंपने पहुंचे सरपंच टिकेश साहू, सुखचैन कंवर, योगेश्वर चंद्राकर, रमेश साहू, दीपक, गेंदसिंह आदि ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत नवागांव में एक पुराने जमीन विवाद को लेकर बृज साहू और उसकी पत्नी मोतिमबाई द्वारा लगातार ग्रामीण समिति और सरपंच के खिलाफ शिकायतें की जा रही है। एक बैठक में जमीन विवाद का समझौता हुआ था, लेकिन बृज साहू द्वारा थाना, तहसील और एसडीओपी कार्यालय में शिकायत की गई। जांच टीम पहुंची तो शिकायतकर्ता अनुपस्थित रहे।
मकान निर्माण कर रही दीपा साहू की दीवार भी तोड़ दी गई। इससे नाराज होकर बड़ी संख्या में ग्रामीण थाना कुरूद पहुंचे और प्रशासन से उचित जांच और कार्रवाई की मांग की है ताकि गांव का माहौल शांतिपूर्ण बना रहे।
इधर, ब्रिजराम साहू ने तहसीलदार कुरुद को सौंपे आवेदन में कहा कि उन्हें वर्ष 2001 और 2017 में शासन द्वारा खसरा नंबर 151, 55 में 171 वर्ग मीटर का आबादी पट्टा आवंटित किया गया है। जहां उसका मकान बना है।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरपंच टीकेश साहू और कुछ अन्य लोग व्यक्तिगत रंजिश के चलते कई महीनों से उन्हें और उनकी पत्नी मोतिमबाई को डरा-धमका रहे हैं। यही नहीं सरपंच ने उनके मकान को तोडऩे की धमकी दी और कुछ कुछ हिस्सों को तोडऩा भी शुरू कर दिया है।
सरपंच ने इस आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा हम चाहते हैं कि यह मामला जल्द ही सुलझे। शिकायतकर्ता को बातचीत के लिए बुलाया जाता है पर वह तैयार नहीं है। इसलिए प्रशासन से मदद मांगी गई है।


