धमतरी
धमतरी, 18 मई। अलग-अलग जगहों पर जहर खाकर युवती ने तो युवक फांसी लगाकर खुदकुशी की।
कांकेर जिले के पंखाजूर के पीवी-73 लक्ष्मीपुर में 27 साल की माला मंडल ने जहर खा लिया। घटना 12 मई की है। उस दिन माता-पिता और भाई तेंदूपत्ता तोडऩे गए थे। माला घर में छोटे भाई के साथ थी। इसी दौरान उसने जहर खा लिया। हालत बिगडऩे पर पहले भानुप्रतापपुर अस्पताल ले जाया गया। वहां से धमतरी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान 16 मई की शाम उसकी मौत हो गई।
इधर, अर्जुनी थाना क्षेत्र के पीपरछेड़ी में 22 साल के लाकेश साहू ने फांसी लगाकर जान दे दी। वह फर्नीचर का काम करता था। शुक्रवार दोपहर ब्रिक्स फैक्ट्री में लोहे के एंगल में गमछे से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। शाम को परिजनों को जानकारी मिली। अर्जुनी पुलिस को सूचना दी गई। शव को धमतरी जिला अस्पताल भेजा गया। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं है। दो साल पहले उसने लव मैरिज की थी


