धमतरी

कलेक्टर ने मांगी पानी की समस्या वाले गांवों की सूची, हैंडपंप मरम्मत के निर्देश
07-May-2025 8:16 PM
कलेक्टर ने मांगी पानी की समस्या वाले गांवों की सूची, हैंडपंप मरम्मत के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 7 मई। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने मंगलवार को समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि गांवों में क्लस्टरवार शिविर लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों में आई शिकायतों और मांगों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण हो। जनकल्याणकारी योजनाओं की सामग्रियों का वितरण भी किया जाए। समय सीमा की बैठक में उन्होंने मौसम में हो रहे बदलाव को देखते हुए मौसमी बीमारियों की जानकारी ली। पानी की समस्या वाले गांवों की सूची मांगी। अधिकारियों को हैंडपंप और बोरवेल की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। जरूरत पडऩे पर नए बोरवेल खुदवाने को कहा। पीएचई विभाग को सभी पानी टंकियों, हैंडपंपों और बोरवेल का क्लोरीनेशन अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग से पेंशन प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में बुजुर्गों की पेंशन न रुके। महिला एवं बाल विकास विभाग से महतारी वंदन योजना की समीक्षा की। जिन महिलाओं के खातों में पैसा नहीं पहुंच रहा, उनके मामलों का तत्काल निराकरण करने को कहा। अन्य योजनाओं का लाभ भी महिलाओं तक पहुंचाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड और वय वंदन योजना के पंजीयन की जानकारी ली। समाधान शिविरों में स्टॉल लगाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों का पंजीयन कराने को कहा। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और शहरी की भी समीक्षा की।

आवासों की मांगी जानकारी

अब तक स्वीकृत, पूर्ण और अप्रारंभ आवासों की जानकारी ली। अप्रारंभ आवासों को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र कामों की समीक्षा जन औषधि केंद्रों की स्थिति, दवाओं की उपलब्धता और मासिक आय की जानकारी ली। निविदा प्रक्रिया की स्थिति पूछी। अधिकारियों ने बताया कि यह प्रक्रिया राज्य स्तर से होनी है। कलेक्टर ने लंबित राजस्व प्रकरण, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र और आश्रम-छात्रावासों में दर्ज बच्चों की संख्या की भी समीक्षा की।

बैठक में जिला पंचायत की सीईओ रोमा श्रीवास्तव सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

अकलाडोंगरी के बंद पड़े मोटर पंप की मरम्मत

गंगरेल बांध डूबान क्षेत्र के अकलाडोंगरी में पानी की समस्या का समाधान हो गया है। गांव के 224 घरों में अब नलों से पानी पहुंचने लगा है। जल जीवन मिशन के तहत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने गांव में ओवरहेड टैंक बनाकर सभी घरों तक पानी पहुंचाने की योजना पूरी की थी। टेस्टिंग के बाद यह सिस्टम गांव की जलापूर्ति और स्वच्छता समितियों को सौंप दिया था। कुछ दिनों पहले इस योजना का मुख्य मोटर पंप खराब हो गया था। इससे ओवरहेड टैंक में पानी नहीं भर पा रहा था। गांव के घरों में जलापूर्ति बंद हो गई थी।

ग्रामीणों ने कई बार स्थानीय समितियों से शिकायत की, लेकिन समाधान नहीं हुआ। इसके बाद ग्रामीणों ने सुशासन तिहार के दौरान प्रशासन को आवेदन दिया। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने गंभीरता से लिया। उनके निर्देश पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने तुरंत कार्रवाई की। विभाग की टीम गांव पहुंची। जांच में पाया कि जलस्त्रोत में डाला गया मोटर पंप खराब है। तकनीकी सहायकों ने मोटर को बाहर निकालकर मरम्मत कराई। फिर से उसे दोबारा लगाया। अब मोटर से पानी खींचकर ओवरहेड टैंक में भरा जा रहा है। वहां से पानी सभी 224 घरों के नलों में पहुंच रहा है।


अन्य पोस्ट