धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 7 मई। घटिया पेवर ब्लॉक लगाने के मामले में महापौर रामू रोहरा ने कड़ी कार्रवाई की है। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य में कमियां पाए जाने पर महापौर ने सब इंजीनियर की वेतन वृद्धि रोकने का आदेश जारी किया है। इससे पहले ही एक ठेकेदार का भुगतान रोका जा चुका था। महापौर के निरीक्षण के बाद पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य भी तत्काल प्रभाव से रोक दिया है।
दानीटोला से बिलाईमाता मंदिर तक सडक़ के दोनों ओर करीबन 45 लाख की लागत से पेवर ब्लाक कार्य किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान महापौर ने पाया कि बिछाए गए पेवर ब्लाक का स्तर घटिया है। जब पेवर ब्लाक बिछाया गया तो नीचे जमीन में बेस डालने के बजाय रेत डाला गया था।
कमिश्नर को कार्रवाई करने के निर्देश दिए
महापौर रामू रोहरा ने निरीक्षण के दौरान ही निर्देशित किया था कि ठेकेदार के भुगतान को रोका जाए। मामले की जांच के बाद पता चला कि ठेकेदार ने स्ट्रीमेंट शर्तों के आधार पर कार्य नहीं किया। इस मामले में महापौर ने कमिश्नर को कार्रवाई करने के लिए कहा था।
सब इंजीनियर की वेतन वृद्धि रुकी
महापौर रामू रोहरा ने बताया कि जनता से शिकायत मिली थी की गुणवत्ताहीन कार्य हो रहा है। उसके बाद अधिकारियों के साथ जाकर जांच की गई। निर्देशित किया गया था की गुणवत्ता ही कार्य पर रोक लगाया जाए और पेमेंट को भी रोका जाए। हरीश गुणवत्ताहीन कार्य पर सब इंजीनियर वेतनमान वृद्धि का सजा देने का आदेश जारी किया गया है।