धमतरी

कुरुद नपं को जल्द मिलेगा नगर पालिका का दर्जा सीएम एवं डिप्टी सीएम ने दिया आश्वासन
07-May-2025 4:51 PM
कुरुद नपं को जल्द मिलेगा नगर पालिका का दर्जा  सीएम एवं डिप्टी सीएम ने दिया आश्वासन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 7 मई। छत्तीसगढ़ नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा नगर सुराज संगम 2025 के तहत राजधानी में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के समस्त नगर पालिका एवं नगर पंचायत प्रमुखों ने भाग लिया और सीएम एवं विभागीय मंत्री के समक्ष अपनी बातें रखी। यहां की प्रथम नागरिक ज्योति चन्द्राकर ने कुरुद को नगर पालिका का दर्जा देने की मांग रखी।

 

रायपुर के एक हॉटल में 5-6 मई को दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव ने प्रदेश भर से आये निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए नगर सुराज के संबंध में अपनी प्राथमिकता बताई। इस कड़ी में कुरुद नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर ने नगर को विकसित और व्यवस्थित करने के लिए अपने सुझाव रखते हुए पॉलीथिन एवं नशा के विभिन्न प्रकारों को बैन करने की जरूरत बताई। जिस पर उन्हें सरकार से इस दिशा में काम करने का आश्वासन मिला। साथ ही उन्होंने सीएम एवं डिप्टी सीएम को परिषद के द्वारा सर्वसम्मति से पारित संकल्प पत्र जिसमें कुरुद को नगर पालिका बनाने के लिए जरूरी मापदंड के प्रमाणित दस्तावेजों की फाइल सौंप दर्जा बढ़ाने का निवेदन किया।

नपं अध्यक्ष के तर्क और जरुरी कागज़ का पुलिंदा देख सरकार के दोनों प्रमुखों ने जल्द ही कुरुद को नगर पालिका का दर्जा देने का भरोसा दिलाया।


अन्य पोस्ट