धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 5 मई । बालोद जिला के अंतिम छोर पुरूर के बालोदगहन के पास खड़ी ट्रक से तेज रफ्तार लग्जरी महिंद्रा बस टकरा गई। हादसे में एक हेल्पर की मौत हो गई, कई यात्री घायल हो गए। घायलों को धमतरी जिला अस्पताल और निजी अस्पताल में लाया गया, जहां पर तुरंत इलाज शुरू कर दिया गया।
पुलिस के मुताबिक भोपालपटनम से रायपुर जाने निकली महिंद्रा ट्रेवल्स की बस क्रमांक सीजी 04 पीडब्ल्यूडी 5480 हादसे का शिकार हो गई।
रविवार शाम करीब 4 बजे भोपालपटनम से निकली थी। जगतरा पार होने के बाद नेशनल हाईवे में पुरूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बालोदगहन के पास खड़ी ट्रक से बस टकरा गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई।
सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। लोगों ने अपने परिजनों को फोन किया। आसपास के लोग वहां पर पहुंचे और मदद के लिए सामने आने लगे। थोड़ी देर बाद ज्यादातर घायलों को 108 एंबुलेंस से धमतरी जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया।