धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 5 मई। सुभाष नगर की अनुसुइया ढीमर और परसतरई की दुलारी पटेल की 3 बेटियों जुगनी, ज्योति और कुसुम का विवाह 7 और 8 मई को तय हुआ है। पति की मृत्यु के बाद दोनों माताओं ने कठिन हालात में बेटियों की परवरिश की। जुगनी और ज्योति की बारात दुर्ग से आएगी। कुसुम की बारात रेवती नवागांव से आएगी।
इन तीनों बेटियों को ‘बेटी को उपहार ग्रुप’ ने शादी से पहले उपहार दिए। ग्रुप की ओर से परिवार को राशन भी दिया गया। पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, रत्नाबांधा रोड में आयोजित कार्यक्रम में बेटियों को तिलक लगाकर शादी के कपड़े, श्रृंगार सामग्री दी गई। ग्रुप की रूबी गोयल ने ज्वेलरी, साडिय़ां, मंगोड़ी का डिब्बा भेंट किया। बेटियों के पैर छूकर ‘घरवा’ की रस्म निभाई। कार्यक्रम में धमतरी के एसडीएम पीयूष तिवारी शामिल हुए। उन्होंने बेटियों को आशीर्वाद दिया, सगुन का लिफाफा और मिठाई का डिब्बा भेंट किया।
उन्होंने कहा, इस नेक काम में शामिल होकर खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं। इस मौके पर बेटियां, उनकी माताएं और परिजन भावुक हो गए। ग्रुप की संयोजक डॉ. सरिता दोशी ने बताया, ग्रुप में 35 सदस्य हैं। पिछले 8 वर्षों से जरूरतमंद परिवारों की बेटियों की शादी में सहयोग कर रहे हैं। अब तक 18 बेटियों का खोल भरने की परंपरा निभाई है। इन तीनों के साथ यह संख्या 21 हो गई है। नेग दस्तूर के बाद बेटियों और परिजनों को मिठाई खिलाकर बधाई दी गई।
कार्यक्रम में ग्रुप की वरिष्ठ सदस्य अनु नंदा ने एसडीएम का आभार जताया। कार्यक्रम में वर्षा खंडेलवाल, पायल खंडेलवाल, आरती सोनी, सुलेखा जोशी, गौरव लोहाना, सुभाष मलिक, रितेश गोयल का सहयोग रहा। बेटियों की मां अनुसुइया बाई, दुलारी बाई, रामचरन पटेल, कमलनारायण पटेल और रेशमा मेश्राम भी उपस्थित रहीं।