धमतरी

तालाब में 20 बरस बाद आया नहर नाली से पानी
05-May-2025 3:53 PM
 तालाब में 20 बरस बाद आया नहर नाली से पानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 5 मई। नगर पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व पार्षदों के प्रयास से गुढिय़ारी तालाब में 20 बरस बाद  नहर नाली से पानी आया।

गौरतलब है कि बढ़ती गर्मी के चलते तालाबों के पानी सूखने लगे हैं, जिससे नगरवासियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।

 उक्त समस्या की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा, उपाध्यक्ष विकास बोहरा व पार्षदों ने त्वरित संज्ञान लेते हुए जल संसाधन विभाग को पत्राचार किया। विभाग ने आवेदन की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए त्वरित सोंढूर जलाशय से गुढिय़ारी तालाब, दरियारा तालाब में पानी भरने के लिए नाली में पानी छोड़ दिया गया।

 

ज्ञात हो कि तकरीबन 20 वर्ष से सिंचाई विभाग की नालियां बंद पड़ी हुई थी। किसी ने कब्जा कर लिया तो कहीं दलदल तो कहीं पूरे मिट्टी बराबर हो चुके थे। नगर पंचायत की पूरी टीम ने बड़ी मशक्कत से नालियों को पुन: पानी बहने योग्य बनाया। तब जाकर गुढिय़ारी तालाब में लगातार पानी भर रहा है।

अध्यक्ष , उपाध्यक्ष व पार्षद ने कहा कि आने वाले समय में नगर के बहुत से तालाबों जल संसाधन विभाग की मदद से गर्मी के दिनों में सबकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए पानी भरा जाएगा। साथ ही अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान में गुढिय़ारी तालाब में पानी भरने के चलते नगर में जो पानी बरसात के दिनों में जाम हो जाता था वो अब इन नालियों के माध्यम से आसानी से निकल जाएगा।


अन्य पोस्ट