धमतरी

दो अलग-अलग सडक़ हादसों में 2 की मौत
03-May-2025 2:51 PM
दो अलग-अलग सडक़  हादसों में 2 की मौत

शादी से लौट रही महिला की गई जान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 3 मई।
जिले में दो अलग-अलग सडक़ हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पहली घटना में एक परिवार शादी समारोह से वापस लौट रहा था। इस दौरान सामने से आ रही बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

दूसरी घटना में एक युवक काम से घर लौट रहा था। रास्ते में अचानक एक भैंस से उसकी बाइक की टक्कर हो गई। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इसी के साथ शहर में एक अन्य दुर्घटना में एक कार पुल से नीचे गिर गई, जिसमें एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।

डेढ़ साल की बच्ची गंभीर
पहली घटना गुरुवार दोपहर की है। रेखा बाई पटेल (38) पति अनिल पटेल और डेढ़ साल की बेटी चित्राणि के साथ बाइक से संबलपुर डौंडी लोहारा से धमतरी जिले के बारना में शादी समारोह में शामिल होकर लौट रही थी। डांडेसरा पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में रेखा पटेल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी बच्ची चित्राणि गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे रायपुर रेफर किया गया है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि महिला की मौत के बाद भी पोस्टमार्टम में देरी की गई। गुरुवार को दिन में मौत होने के बावजूद शुक्रवार सुबह तक शव का पोस्टमार्टम नहीं किया गया, जिससे लोगों में नाराजगी है।

 

अंधेरे में भैंस से टकराकर युवक की मौत
दूसरी घटना गुरुवार रात की है। संतराम (33 वर्ष) निवासी कन्हारपुरी, जो मनराज राइस मिल में काम करता था, काम खत्म कर घर लौट रहा था। रास्ते में ग्राम उमरडा के पास अंधेरे में उसकी बाइक सडक़ पर खड़ी एक भैंस से टकरा गई। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हुआ और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि रोड पर खून का बड़ा हिस्सा बह गया।

सोरिद पुल से कार गिरने का हादसा, युवक घायल

तीसरी घटना भी 1 मई रात की है, जब धमतरी शहर के बागतराई सोरिद पुल के पास एक कार अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई। कार में सवार युवक घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को कार से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। युवक की हालत इतनी गंभीर है कि वह अभी बोलने की स्थिति में नहीं है, जिससे उसकी पहचान या हादसे के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस को भी अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है।


अन्य पोस्ट