धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 2 मई। विष्णु के सुशासन और अजय के विकास रथ के बदौलत नगर में चल रहे विकास कार्यों की दशा और दिशा ठीक रखने के उद्देश्य से नपं अध्यक्ष विभिन्न वार्डों में जारी निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण कर संबधित अधिकारी और ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य कराने का निर्देश दे रही हैं।
शुक्रवार को कुरूद नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 5 और वार्ड 10 के सडक़ निर्माण कार्यों का नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर ने निरीक्षण किया। कुछ जगहों में वार्डवासियों के मांग पर रोड को आगे बढ़ाने के लिए इंजिनियर को आदेशित किया। इस बीच उन्होंने कुछ नये कार्योंं का भूमि पूजन किया और नगर की पेयजल एवं सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने नागरिकों से सुझाव लिया।
श्रीमती चन्द्राकर ने कहा कि नगर की बुनियादी सुविधाओं में विस्तार के लिए नागरिकों से सलाह लेगीं। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर, पार्षद राजकुमारी ध्रुव, कविता चन्द्राकर, महेन्द्र गायकवाड़, रवि मानिकपुरी, सितेश सिन्हा भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्णकांत साहु, प्रभात बैस, भोजराज चन्द्राकर, मुलचंद सिन्हा, संतोष बैस, रोमन देवांगन, अर्जुन चन्द्राकर, भूपेन्द्र छोटू, खेदन यादव, बिसहत बैस, खेदन तिवारी, टेकू साहु, भोजराज सिन्हा आदि उपस्थित थे।