धमतरी

पीपीटी की प्रवेश परीक्षा में 1218 ने कराया था पंजीयन, 667 ने दिलाई परीक्षा
02-May-2025 4:12 PM
पीपीटी की प्रवेश परीक्षा में 1218 ने कराया था पंजीयन, 667 ने दिलाई परीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 2 मई।
व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा 1 मई को पीपीटी की प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। जिले में इसके लिए 3 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इसमें शामिल होने 1218 परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया, जिसमें से 55 प्रतिशत यानी 667 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिलाई, जबकि 551 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा सुबह 9.15 बजे से शुरू हुई। इसके पूर्व 8.30 बजे से छात्रों को प्रवेश दिया गया। परीक्षा के दौरान इलेक्ट्रॉनिक उपकरण प्रतिबंधित रहे। 9.15 के बाद प्रवेश नहीं दिया गया। परीक्षा केंद्र बीसीएस पीजी कॉलेज धमतरी में 480 में से 266 उपस्थित व 214 अनुपस्थित रहे। एनआरएम कन्या कॉलेज धमतरी में 360 में से 184 उपस्थित व 176 अनुपस्थित, शिवसिंह वर्मा शासकीय कन्या कॉलेज धमतरी में 378 में से 217 उपस्थित व 161 अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्र के बाहर कुछ लोग जमे हुए थे, जिन्होंने केंद्र से बाहर निकलने वाले परीक्षार्थियों से फार्म भी भराया, साथ ही उनका नाम व मोबाइल नंबर भी लेते रहे। सभी छात्र-छात्रा के नंबर लेते रहे। केंद्र के बाहर तैनात सुरक्षा के लिए पुलिस बल ने भी नहीं रोका। बताया गया कि कॉलेज की पढ़ाई संबंधी के लिए नाम व नंबर ले रहे।


 

120 से अधिक प्रश्नों के जवाब दिए परीक्षार्थियों को अपना प्रवेश पत्र एवं फोटो पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट आदि में से कोई एक फोटोयुक्त पहचान पत्र की ओरिजनल कॉपी परीक्षा केन्द्र में लाने पर ही प्रवेश दिया गया। प्रवेश परीक्षा सुबह 9.15 बजे से शुरू हुई, जो दोपहर 12.15 बजे तक चली। परीक्षा में गणित, विज्ञान और कंप्यूटर से संबंधित कुल 150 नंबर के 150 प्रश्न पूछे गए थे। छात्रा वेदकुमारी साहू, रंजीता मरकाम ने बताया कि परीक्षा में पूछे गए सवाल कठिन थे। 
120 से अधिक प्रश्नों के जवाब दिए।


अन्य पोस्ट