धमतरी

पेड़ लगाओ- पानी बचाओ: स्काउट्स की साइकिल रैली से गूंजा धमतरी
02-May-2025 4:10 PM
पेड़ लगाओ- पानी बचाओ: स्काउट्स की साइकिल  रैली से गूंजा धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 धमतरी, 2 मई।
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के 75 साल पूरे होने की खुशी में 1 मई को धमतरी की गलियों में एक ख़ास ‘साइकिल पैग़ाम रैली’ निकाली गई, जिसमें स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स और रेंजर्स ने मिलकर पानी और पर्यावरण बचाने का संदेश दिया।

रैली की शुरुआत सुबह 7 बजे कलेक्ट्रेट परिसर से हुई, जहां जिला मुख्य आयुक्त चेतन हिंदूजा और सहायक संचालक लीलाधर चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बच्चों के हाथों में बैनर, पोस्टर और तख्तियां थीं जिन पर लिखा था - ‘जल है तो कल है’, ‘पेड़ लगाओ - धरती बचाओ’ जैसे पैग़ाम। रैली लक्ष्मी निवास से निकलकर गांधी मैदान पहुंची, जहां मुख्य अतिथि मोनिका देवांगन सभापति जिला पंचायत और सरिता प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय की मौजूदगी में समापन हुआ।

 

मुख्य वक्ता सरिता दीदी ने कहा, ‘प्रकृति, पुरुष और परमेश्वर - इन तीनों के मेल से ही ये जि़ंदगी चलती है। अगर हमें जि़ंदगी चाहिए, तो हमें क़ुदरत बचानी होगी। हर बच्चे को हर साल अपने जन्मदिन पर एक पेड़ लगाना चाहिए-यही असली तोहफ़ा है इस ज़मीन को। ’

चेतन हिंदूजा ने कहा, स्काउटिंग का मक़सद ही है - सेवा और इंसानियत। बच्चों के दिल में दूसरों के लिए मोहब्बत और मदद का जज़्बा भरना ही इसका मक़सद है। 
मोनिका देवांगन ने कहा, हज़ार इंसानों को खिलाने से बेहतर है – कुछ बेज़ुबान जानवरों और पेड़ों को जि़ंदा रखना। यही असली नेकी है। कार्यक्रम का संचालन डीके साहू जिला सचिव ने किया और आभार लीलाधर चौधरी ने जताया। इस मौके पर 100 से ज्यादा स्काउट्स और गाइड्स के साथ कई अफसर और समाजसेवी शामिल हुए।


अन्य पोस्ट