धमतरी

पीएचसी सिर्री का नेशनल टीम ने किया निरीक्षण
01-May-2025 2:56 PM
पीएचसी सिर्री का नेशनल टीम ने किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 1 मई। आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिर्री का एनक्वास असेसमेंट हुआ। जिसमें केन्द्रीय टीम में शामिल डॉ. विकास त्यागी एवं डॉ.विशाल कटारिया ने राष्ट्रीय गुणवत्ता मानक के 12 बिंदुओं पर स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया। आयुष्मानआरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिर्री में 25 एवं 26 अप्रेल को हुए एनक्वास असेसमेंट में नेशनल टीम ने पदस्थ स्टाफ से स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े 12 बिंदुओं पर पूछताछ किया। साथ टीम ने यहाँ उपलब्ध सुविधाओं भौतिक निरक्षण किया। बीएमओ डॉक्टर युएस नवरत्न ने बताया कि स्वास्थ्य सेवा के मामले में सिर्री पीएचसी हमेशा अग्रणी रहा है। केंद्रीय टीम द्वारा परीक्षण कर सेवाओं को सराहा गया, भविष्य में और भी बेहतर स्वास्थ सुविधा देने का मार्गदर्शन दिया गया है।

इस मौके पर डॉ.एनके.कामड़े, क्षितिज साहू, संजय साहू, राजेश भतपहरी, ज्ञानेश्वरी साहू, नोगेंद्र साहू, पीके दास, कीर्तन साहू, नीता, हमेश्वरी, यामिनी, भगवती साहू,अन्नपूर्णा चंद्रवंशी, हेमा देशलहरे, मनीषा, खिलावन, दुर्गेशश्वरी, मोनिका साहू, मोहनी शर्मा, रजनी वत्सल, अनुराधा ध्रुव, भारती,  टिकेश्वर साहू, देवराज विश्वकर्मा, यादराम, ओमप्रकाश, कृष्णदयाल, हेमा, योगिता,यामिनी साहू आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट