धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 30 अप्रैल। धमतरी शहर में ड्रेनेज सिस्टम सुधारने सरकार ने मंगलवार को 5 करोड़ 76 लाख 39 हजार रुपए की स्वीकृति दी है। ग्रामीण क्षेत्र में शेड और सीसी सडक़ निर्माण के लिए 2 करोड़ 25 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं। महापौर रामू रोहरा ने बताया कि 29 मार्च को नगर निगम ने आरसीसी स्टार्म वाटर ड्रेन और पुल-पुलिया निर्माण के लिए लगभग 6 करोड़ रुपए का प्रस्ताव भेजा था। सरकार ने एक महीने के भीतर ही इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
इस राशि से फारेस्ट ऑफिस से एनएच रोड तक, गुजराती नाला, संत लहरी नगर गेट से कलकत्ता फोटो स्टूडियो तक नाली बनाई जाएगी। गड्डापारा, शीतला मंदिर से दुर्गा मंदिर, श्यामतराई मंडी गेट से सोनवानी घर तक पुलिया का निर्माण होगा। बरसात से पहले नालियों की सफाई की जाएगी। जहां जरूरत होगी, वहां नई नाली बनाई जाएगी। ग्रामीण इलाकों में शेड और सीसी सडक़ निर्माण के लिए भी 2 करोड़ 25 लाख रुपए की मंजूरी दी गई है।