धमतरी

शहर के 3 केंद्रों में 1200 परीक्षार्थी होंगे शामिल
धमतरी, 30 अप्रैल। व्यापमं द्वारा 1 मई को पीपीटी की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक होगी। इसके लिए शहर में 3 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। बीसीएस पीजी कॉलेज में 480, एनआरएम गल्र्स कॉलेज में 360 और शिवसिंह वर्मा शासकीय कन्या स्कूल में 360 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कुल 1200 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
परीक्षार्थियों को सुबह 8.30 बजे से परीक्षा केन्द्र में प्रवेश मिलेगा। उन्हें प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पेनकार्ड या पासपोर्ट में से कोई एक फोटोयुक्त पहचान पत्र की मूल प्रति लाना अनिवार्य है। बिना पहचान पत्र के प्रवेश नहीं मिलेगा। परीक्षा केन्द्रों में मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। सुबह 9.15 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।परीक्षा संचालन के लिए डॉ. विनोद कुमार पाठक को समन्वयक और पवन कुमार प्रेमी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। समन्वयक केन्द्र पीजी कॉलेज धमतरी और जिला नोडल अधिकारी द्वारा पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए गए हैं।
परीक्षा की निगरानी के लिए उडऩदस्ता दल का गठन किया गया है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए केन्द्रों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा।