धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 29 अप्रैल। लोकतांत्रिक तरीके से हुए चुनाव के बाद अधिवक्ता संघ कुरुद का प्रथम सम्मेलन हुआ। जिसमें नवनिर्वाचित अध्यक्ष रमेश पांडेय ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार किया ।
सोमवार को अधिवक्ता कार्यालय में आहुत अधिवक्ता संघ की बैठक में संरक्षक एलपी गोस्वामी अध्यक्ष रमेश पांडेय, उपाध्यक्ष नरेश डिंगरे,महिला उपाध्यक्ष ममता सोनकर, सचिव यशवंत साहू, सहसचिव श्यामशंकर चंद्राकर, कोषाध्यक्ष महेंद्र साहू, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा सचिव हेमंत निर्मलकर एवं राजेश साहू को ग्रन्थालय प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है।
कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर एमएस भारतद्वाज, एसपी लाम्बा, विश्वेश्वर साहू, ऐनेंद्र साहू, लोकेशदत्त भार्गव, नीतू तोड़ेकर का मनोनयन किया गया मंच संचालन की जवाबदारी जयप्रकाश साहू को सौंपा गया। इस मौके पर बीडी साहू, गुणवंत सोलंके, मोहेंद्र चंद्राकर, यजुवेंद्र साहू, तरुण यदु, जीवराम ध्रुवंसी, दिलीप साहू, मुकेश सप्रे, कमल नारायण साहू, योगेंद्र साहू, ओमेश साहू, केडी जागेन्द्र, खेमप्रकास सोनवानी, खेमन निर्मलकर, तोश चक्रधारी, गुलेश्वर साहू, हरीश साहू, राकेश देवांगन, जालम साहू आदि अधिवक्ता उपस्थित थे।