धमतरी

सिंगपुर में ओपन स्कूल का परीक्षा सेंटर बनने से लोगों में उत्साह
28-Apr-2025 4:10 PM
सिंगपुर में ओपन स्कूल का परीक्षा सेंटर बनने से लोगों में उत्साह

नगरी, 28 अप्रैल। राज्य शासन द्वारा सेजेस सिंगपुर विकासखण्ड मगरलोड को ओपन स्कूल परीक्षा का केंद्र बनाया गया है। केंद्र बनने की खबर मिलते ही शाला प्रबंधन एवम विकास समिति के सदस्य एवं पालक खुशी मनाने के लिए विद्यालय में एकत्रित हुए तथा एक दूसरे को बधाई देते हुए खुशियां मनाए। ज्ञात हो कि मगरलोड विकासखण्ड के अंतर्गत सिंगपुर दूरस्थ अंचल में स्थित है। किसी कारण से हाईस्कूल,हायर सेकेंडरी को मगरलोड जाकर ओपन स्कूल की परीक्षा देनी पड़ती थी। अब केंद्र खुल जाने से बच्चे सिंगपुर में ही परीक्षा दे सकेंगे। जिन पालकों ने विद्यालय में उपस्थित होकर खुशियां मनाई उनमें धनन्जय साहू अध्यक्ष , सरपंच लोमेश्वर साहू,राधेलाल सिन्हा, अयूब खान, शिक्षा विद हेमलाल साहू, विष्णु निर्मलकर के नाम उल्लेखनीय है। केंद्र खुलने से सेजेस सिंगपुर के शिक्षकों में भी हर्ष व्याप्त है। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. व्ही. पी.चन्द्रा ने भी शिक्षक तथा पालकों को बधाई दी है।


अन्य पोस्ट