धमतरी

भोथापारा में प्राचार्य के मार्गदर्शन में प्याऊ घर शुरू
28-Apr-2025 4:05 PM
भोथापारा में प्राचार्य के मार्गदर्शन में प्याऊ घर शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 28 अप्रैल।
शासकीय हाई स्कूल भोथापारा में प्राचार्य पी. एल. ध्रुव के मार्गदर्शन में प्रतिदिन बढ़ रहे तापमान को देखते हुए विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के सहयोग से आम जन, राहगीरों के लिए मिशन लाइफ के तहत प्याऊ घर का शुभ आरंभ किया गया। जिसमें प्रतिदिवस पीने के लिए जल की व्यवस्था यूथ एवं इको क्लब, स्काउट गाइड और रेडक्रास के बच्चों द्वारा क्रमश: किया जाएगा। 

प्राचार्य द्वारा उक्त कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए जल की महत्ता,जल संरक्षण, पृथ्वी दिवस के जानकारी दी गई।  कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था के व्याख्याता अर्चना साहू, कविता यादव, गंगाधर ध्रुव,  सोमराम साहू, रेवा राम ओझा, चुनेश्वरी सूर्यवंशी मयाराम दुग्गा, मंगलू दुग्गा,चेतन सिन्हा  आदि ग्रामवासी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे ।


अन्य पोस्ट