धमतरी

कहा- पुलिस की कार्रवाई पारदर्शी व निष्पक्ष हो
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 27 अप्रैल। जिले में चुस्त पुलिसिंग के लिए एसपी सूरज सिंह परिहार ने थाना, चौकी, कैंप, अजाक, कंट्रोल रूम, महिला सेल, साइबर सेल और यातायात प्रभारियों की बैठक ली। थाना और चौकी प्रभारियों से परिचय लिया। उनके क्षेत्रों में होने वाले अपराधों की जानकारी ली। एसपी ने जिले में बेसिक पुलिसिंग पर जोर दिया।
शनिवार को एसपी परिहार ने सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में विजुअल पुलिसिंग करने के निर्देश दिए। शाम को स्वयं पेट्रोलिंग करने चेताया। जनता से सामंजस्य बनाने के लिए कम्युनिटी पुलिसिंग करने के निर्देश दिए। गुंडा और निगरानी बदमाशों की नियमित चेकिंग करने को कहा। होटल, ढाबा, लॉज, बैंक और व्यापारिक संस्थानों की भी नियमित जांच करने के निर्देश दिए। सीसीटीवी कैमरे चालू हैं या नहीं, इसकी जांच कर बंद कैमरे चालू कराने को कहा।
नक्सल प्रभावित थानों में नक्सल गतिविधियों को रोकने लगातार सर्चिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई पारदर्शी और निष्पक्ष होनी चाहिए। इससे समाज में पुलिस की छवि बेहतर होगी। फरियादियों की शिकायत गंभीरता से सुनकर थाने में ही समाधान करें। फरियादी निराश होकर न लौटे। उन्होंने सूचना तंत्र को मजबूत करने के निर्देश भी दिए। कहा कि जिले में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति न बिगड़े। परेड को अनुशासन की जड़ बताते हुए सभी थानों से रोटेशन में अधिक अधिकारी-कर्मचारियों को परेड में भेजने के निर्देश दिए। पेट्रोलिंग और रात्रि गश्त को और प्रभावी बनाने के लिए भी दिशा-निर्देश दिए। बैठक में एएसपी मणिशंकर चन्द्रा, एसडीओपी नगरी शैलेन्द्र पांडेय, डीएसपी मीना साहू, मोनिका मरावी, एसडीओपी कुरुद रागिनी मिश्रा, रक्षित निरीक्षक धमतरी दीपक शर्मा, समस्त थाना, चौकी प्रभारी और अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।