धमतरी

कलेक्टर ने महापौर के साथ किया स्थल निरीक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 28 अप्रैल। शहर में जिला अस्पताल के समीप सिविल लाइन में 100 सीटर प्रसूति अस्पताल और 40 सीटर नेत्र अस्पताल बनेगा। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने महापौर रामू रोहरा के साथ इसके लिए स्थल का अवलोकन किया। ने सिविल लाइन में बने पुराने जर्जर भवन को डिस्मेंटल करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग और सीजीएमएससी के अधिकारियों से भवन के लिए प्रस्ताव तैयार करने कहा।
भवन को 2 एकड़ एरिया में बनाया जाना है। प्रथम चरण में लगभग एक एकड़ में यह भवन बनाए जाएंगे और द्वितीय चरण में अन्य सुविधाएं विकसित किए जायेंगे। इन दोनों नवीन भवनों के बन जाने से जिले में प्रसूति हेतु आने वाली महिलाएं एवं उनके परिजनों को सुविधा होगी। वहीं नेत्र का परीक्षण कराने वाले मरीजों को भी लाभ होगा। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ रोमा श्रीवास्तव, सीएमएचओ डॉ यूएल कौशिक, एसडीएम धमतरी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
13988 स्क्वायर फीट
जमीन की जरूरत
100 बिस्तर के मातृत्व-शिशु के लिए 13 हजार 988 स्क्वेयर फीट जमीन की जरूरत होगी। इसमें एसएनसीयू, प्रसव कक्ष, एएनसी, श्याम बिहारी वार्ड और 2 ऑपरेशन थियेटर शामिल रहेंगे। 40 बिस्तर के नेत्र अस्पताल के लिए 6714 स्कवेयर फीट जमीन की आवश्यकता होगी। इसमें पूरा सेटअप, वार्ड और ऑपरेशन थियेटर बनाया जाएगा।
यह मिलेगी स्वास्थ्य सुविधाएं
मातृत्व शिशु स्वास्थ्य अस्पताल में गर्भावस्था, प्रसव और शिशु देखभाल से जुड़ी सेवाएं मिलेंगी। यहां गर्भवती महिलाओं के लिए प्रसव पूर्व जांच की सुविधा रहेगी। प्रसव के दौरान सहायता और प्रसव के बाद देखभाल भी की जाएगी। नवजात शिशुओं को टीकाकरण, नियमित जांच और पोषण संबंधी सलाह दी जाएगी। अस्पताल में प्रसूति रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ और स्त्री रोग विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे।