धमतरी

पुरानी रंजिश में दो पक्षों के बीच भिड़ंत
27-Apr-2025 3:49 PM
पुरानी रंजिश में दो पक्षों के बीच भिड़ंत

11 घायल, दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 27 अप्रैल।
जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र अंतर्गत पीपरछेड़ी में दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हो गई। विवाद बढ़ा और मामला बलवे में तब्दील हो गया। दोनों पक्षों के बीच लाठी, डंडों और लोहे की रॉड से हमला हुआ, जिसमें कुल 11 लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची, जहां हालात को काबू में किया गया। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

जानकारी के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच पहले से चल रही आपसी रंजिश को लेकर पहले बहस हुई और फिर विवाद बढ़ता चला गया। एक पक्ष द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद दूसरा पक्ष आक्रोशित हो गया, और बात झगड़े से हिंसक मारपीट तक पहुंच गई। मारपीट में दोनों ओर से एक-दूसरे पर जानलेवा हमला किया गया। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई।

मारपीट में ये लोग हैं घायल
मारपीट में घायलों नितेश्वर कुर्रे (31), प्रदीप कुर्रे (31), रामकुमारी कुर्रे, नोमेश जोशी (35), धनेश्वर जोशी (38) को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। यहां नोमेश जोशी और धनेश्वर जोशी को जिला अस्पताल से रेफर कर दिया गया। वहीं अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। एएसपी, डीएसपी और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और हालात को काबू में किया। गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। भीड़ को हटाकर शांति व्यवस्था बहाल की गई। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ काउंटर एफआईआर दर्ज की है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

 

मारपीट में महिलाएं भी शामिल
एएसपी मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पहले से विवाद था, जिस पर पूर्व में भी रिपोर्ट दर्ज की गई थी। उसी मामले को लेकर शुक्रवार रात फिर से विवाद भडक़ गया, जो हिंसक रूप ले बैठा। उन्होंने बताया कि महिलाएं भी इस झड़प में शामिल थीं और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है।
 


अन्य पोस्ट