धमतरी

धूमधाम से मनाई सेन जी महाराज की जयंती
26-Apr-2025 4:50 PM
धूमधाम से मनाई सेन जी महाराज की जयंती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 26 अप्रैल।
जिला सर्व सेन समाज के निर्देश पर कुरूद और भखारा परिक्षेत्रीय इकाई द्वारा संत शिरोमणि सेनजी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई गई।
सर्व सेन समाज कुरूद द्वारा 25 अप्रैल को संत शिरोमणी नन्दा सेनजी महाराज की जयंती मनाई गई। जिसमें जिलाध्यक्ष धनसिंह सेन ने समाज को जयंती की बधाई देते हुए कहा कि जयंती मनाने की सार्थकता तभी होगी जब हम सब उनके आदर्शों को आत्मसात कर बताए मार्ग पर चलें।

उन्होंने सामाजिक एकता पर जोर देते हुए कहा कि हम एकजुट रहकर ही बड़े लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। इसके पूर्व प्रकाश सेन शिक्षक ने कहा कि ऐसे सामाजिक कार्यों कार्यक्रमो से समाज की एकता और सक्रियता दिखती है।जिसकी निरन्तरता बनी रहे। 

 

सेवानिवृत्त व्याख्याता खेलन कौशिक ने जिलाध्यक्ष के कार्यकाल की प्रसंशा करते हुए कहा कि इनके कार्यकाल में कई ऐतिहासिक कार्यक्रम हुए हैं। जो औरों के लिए अनुकरणीय है।सिन्हा समाज के मंडलेश्वर हिरेश सिन्हा ने कहा कि कोई भी समाज छोटा या बड़ा नही होता। उनके कर्म से बड़ा और छोटा का मुल्यांकन होता है।आभार व्यक्त करते हुए सेन समाज कुरूद के कार्यवाहक अध्यक्ष भुखन सेन ने कहा कि हम सब सर्वसेन समाज जिला के अधीनस्थ है।उनके  निर्देश का पालन करते हुए समाज को आगे ले जाने का काम करेंगे। इस अवसर पर शेखन सेन ढालेंन्द्र भगवानी राम, तिलक, होरीलाल, तेजेंद्र, नीरज, धनंजय, गणेश, प्रशांत,रोशन सेन, मानव श्रीवास, चेतन कौशिक, टीकू सेन,पवन, सनत, शंकर, हेमलता सेन, किरण, मंजू, कमलेश्वरी,माया, खेमलता,रिंकी,जमुना सेन आदि उपस्थित थे। 

इसी तरह सर्व सेन समाज परिक्षेत्र भखारा के सामाजिक भवन में सेन जयंती मनाई गई। जिसमें परिक्षेत्रीय अध्यक्ष भगवानीराम शांडिल्य, ललित सेन, शिवनन्द, डेरहाराम, देवेंद्र, टेमन, अर्जुन, मस्तराम, अश्वनी, दशरथ,बिसहत, नारद सेन आदि शामिल हुए।


अन्य पोस्ट