धमतरी

डिप्टी सीएम साव ने की भामाशाह छात्रावास के लिए 25 लाख की घोषणा
25-Apr-2025 3:59 PM
डिप्टी सीएम साव ने की भामाशाह छात्रावास के लिए 25 लाख की घोषणा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 25 अप्रैल।
ओबीसी में साहू समाज की प्रभावी भूमिका है, बड़ी भागीदारी होने से हम पर जिम्मेदारी भी बड़ी है, खुद में बदलाव लाकर हमें एक आदर्श समाज की रचना करना होगा। उक्त बातें उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कुरुद साहू समाज द्वारा आयोजित भामाशाह जयंती अवसर पर कही। उन्होंने सामाजिक छात्रावास के लिए 25 लाख रुपए देने की घोषणा की। 

गुरुवार को पुराना कृषि उपज मंडी प्रांगण में कुरुद तहसील साहू समाज के तत्वाधान में दानवीर भामाशाह जयंती का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री साव ने  कहा कि दानवीर भामाशाह ने महाराणा प्रताप को धन देकर उनकी व मातृभूमि की रक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। हमें गर्व है कि हम उन्ही के वंशज है।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा समाज होने के नाते सभी समाजों को साथ लेकर चलने की जिम्मेदारी भी हमारी है। तहसील साहू संघ अध्यक्ष राधेश्याम साहू की मांग पर उपमुख्यमंत्री ने छात्रावास भवन के लिए 25 लाख देने की घोषणा की। छत्तीसगढ़ राज्य भंडार निगम अध्यक्ष चंदूलाल साहू अध्यक्ष ने सामाजिक कुरीतियों एवं शादी ब्याह में होने वाली फिजूलखर्ची का विरोध करते हुए इस पर रोक लगाने की बात कही।

पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि विचार बड़ा होना चाहिए, संख्या बड़ा होने से कोई महान नहीं होता। सामाजिक समरसता और दूसरे समाज से हमारे रिश्ते कैसे है यह बड़ी बात है। समाज मे अनुशासन बहुत जरूरी है, हम सभी को अनुशासन का पालन करना चाहिए।

 

इस मौके पर जिला अध्यक्ष अवनेंद्र साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष गौकरण साहू, जनपद अध्यक्ष गीतेश्वरी साहू ने भी अपने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन हरिनारायण साहू एवं आभार प्रदर्शन रघुनंदन साहू ने किया। साहू समाज ने विधायक अजय चन्द्राकर को भी बतौर अतिथि आमंत्रित किया था। लेकिन वे रेस्ट हाउस में भाजपा नेता और समाजिक पदाधिकारियों से मुलाकात कर भामाशाह जयंती की बधाई दे अपने अगले कार्यक्रम में चले गए। 

इधर, मंच में पूर्व मंत्री की खाली कुर्सी पर साहू संघ प्रदेश उपाध्यक्ष मालकराम साहू को विराजमान देख पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू मुस्कुरा उठे। जिसे देख समाजिक पदाधिकारी भी हस पड़े। इस मौके पर चितरंजन साहू, देवव्रत साहू, तोरण, केकती, शारदा साहू, मंजू प्रमोद साहू, गायत्री साहू, रामेशर साहू, मनीष, डुमेश, कृष्णकांत, लोकेश्वर, कामता, उत्तम, टिकेश, चंचल, हरिशंकर,  भुवनेश्वर, तुकेश साहू आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट