धमतरी

शादी समारोह में जा रही पिकअप बाइक को टक्कर मारकर पलटी, 6 घायल
22-Apr-2025 3:51 PM
शादी समारोह में जा रही पिकअप बाइक को टक्कर मारकर पलटी, 6 घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 22 अप्रैल। धमतरी में सडक़ हादसा फिर हुआ। शादी समारोह में जा रही पिकअप ने बाइक को टक्कर मारकर पलट गई। हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं। घटना के समय पिकअप में करीब 20 लोग सवार थे। इनमें महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल थे।

 

हादसे में घायल हुए लोगों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। वर्तमान में 2 अलग-अलग अस्पतालों में घायलों का इलाज चल रहा है। स्थानीय प्रशासन मामले की जांच कर रहा है। मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र के कुरमातराई का है।

बताया कि पाटन जिला दुर्ग के तेलीगुडा गांव से धमतरी के परेवा डीह में शादी समारोह में चौथिया आ रहे थे। इस दौरान पिकअप बेकाबू हो गई। और बाइक को ठोकर मारते हुए पिकअप पलट गई। सभी घायलों को 108 के माध्यम से जिला अस्पताल इलाज के लिए लाया गया। वहीं कुछ घायलों को भखारा के अस्पताल में भर्ती कराया गया।


अन्य पोस्ट