धमतरी

नए एसपी सूरज सिंह ने संभाला पदभार
22-Apr-2025 2:18 PM
नए एसपी सूरज सिंह ने संभाला पदभार

जिले के राजपत्रित अफसरों से थाना-चौकी की ली जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 धमतरी, 22 अप्रैल।
हाल के तबादलों के बाद सोमवार शाम नए पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने पदभार संभाल लिया। परिहार ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर उनके अधीनस्थ थाना-चौकियों, और क्षेत्र की गतिविधियों से अवगत हुए। उन्होंने बेसिंग पुलिसिंग को पुख्ता करने और अपराधों की रोकथाम और निराकरण करने की दिशा में तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए।   इस दौरान एएसपी मणिशंकर चन्द्रा, एसडीओपी नगरी शैलेंद्र पांडेय, डीएसपी मीना साहू, मोनिका मरावी, एसडीओपी रागिनी मिश्रा, रक्षित निरीक्षक  दीपक शर्मा सहित सभी राजपत्रित अधिकारी व जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारी मौजूद रहे।
 


अन्य पोस्ट