धमतरी

लापता महिला की 2 किमी दूर खेत में मिली लाश, जांच शुरु
21-Apr-2025 6:39 PM
लापता महिला की 2 किमी दूर खेत में मिली लाश, जांच शुरु

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 21 अप्रैल। सिलौटी और सौराबांधा के बीच एक खेत में महिला का शव मिला है। महिला पिछले 3 दिनों से लापता थी। उसका शव घर से करीब 2 किलोमीटर दूर खेत में मिला है। यह घटना भखारा थाना क्षेत्र की है।

पुलिस के अनुसार, 20 अप्रैल सुबह जब किसान खेत पर पहुंचे तो उन्होंने वहां महिला का शव देखा। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

 जांच में महिला की पहचान दुर्गा साहू (43), निवासी सौराबांधा के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला कि महिला 18 अप्रैल को अपने घर से निकली थी, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटी। परिजनों द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी। महिला का शव उसके घर से लगभग 2 किलोमीटर दूर खेत में मिला।

शव पर नहीं मिले चोट या हिंसा के निशान

महिला के शरीर पर किसी प्रकार के चोट या हिंसा के निशान नहीं मिले, जिससे प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।

 हालांकि, पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। भखारा थाना प्रभारी उमाकांत तिवारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।


अन्य पोस्ट