धमतरी

जनप्रतिनिधियों ने पोषण पखवाड़ा रथ को दिखाई झंडी
21-Apr-2025 6:05 PM
जनप्रतिनिधियों ने पोषण पखवाड़ा रथ को दिखाई झंडी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 21 अप्रैल। महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय में आयोजित पोषण पखवाड़ा के तहत विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नपं अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर, जनपद अध्यक्ष गितेश्वरी साहू, सभापति सिन्धु बैस ने हरी झंडी दिखाकर पोषण पखवाड़ा रथ को रवाना किया।

सोमवार को कुरुद परियोजना कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर ने कहा कि कुपोषण हमारे देश के लिए एक अभिशाप बन गया है। इसे दूर करने सरकार हर तरह से प्रयास कर रही है। इसके लिए  आंगनबाड़ी केन्द्र में स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। मुझे उम्मीद है कि इसके अच्छे परिणाम आयेंगे।

जनपद अध्यक्ष गितेश्वरी साहु ने कहा कि छोटे बच्चों में कुपोषण एक गंभीर समस्या हैं। इससे बच्चों का शारीरिक मानसिक बौद्धिक एवं सामाजिक विकास अवरुद्ध हो जाता है। इससे निबटने के लिए माता पिता को आगे आकर विभाग से परामर्श और सहयोग लेना चाहिए। सभापति सिन्धु बैस ने माना कि

कुपोषण के रोकथाम एवं निदान के लिए सरकार द्वारा उठाए कदमों से बच्चों के पोषण स्तर को बेहतर बनाने में मदद मिली है। इसके लिए वजन त्यौहार जैसे कई कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस अवसर पर पार्षद मनीष साहु, सुमनलता शुक्ला सहित महिला बाल विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट