धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 21 अप्रैल। नगर पंचायत भखारा भठेली में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार में जुटी परिषद ने पेयजल समस्या से निबटने नया पानी टेंकर और नाली सफाई के लिए आधुनिक मशीन का क्रय किया। जिसे वरिष्ठ नागरिक मेहतर साहू,सूरज साहू के कर कमलों से पूजन कर लोकार्पित किया गया।
सोमवार को नगर पंचायत भखारा परिसर में आयोजित एक सादे कार्यक्रम में नगरवासियों को पेयजल एवं सफाई की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पानी टेंकर एवं नालामेन मशीन का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष ज्योति हरख जैन ने कहा कि जनता ने मुझे जिस उम्मीद से नगर की बागडोर सौंपी है उसमें खरा उतरने के लिए मै दिन रात जनसेवा में जुटी रहूंगी। हमारे नेता और क्षेत्रिय विधायक अजय चन्द्राकर के मार्ग दर्शन में भखारा को नये शिरे से गढने का काम किया जा रहा है। आने वाले समय में भखारा का नया स्वरूप देखने को मिलेगा। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि हरख जैन, उपाध्यक्ष विष्णु साहू, पार्षद डुमेंद्र गैंगबेल, छबिलाल निर्मलकर, हितेंद्र साहू, भूपेश्वरी चंदेल, अविनाश गौर, भानु गायकवाड , परदेशी कंवर, जितेंद्र साहू, शोभा साहू , कमलेश साहू आदि सहित अन्य गण मान्य उपस्थित थे।