धमतरी

कुपोषण से बच्चों का संपूर्ण जीवन प्रभावित होता है-सिन्धु बैस
20-Apr-2025 10:57 PM
कुपोषण से बच्चों का संपूर्ण जीवन प्रभावित होता है-सिन्धु बैस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 20 अप्रैल। आंगनबाड़ी केन्द्रों में इन दिनों पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसके तहत नन्हे मुन्ने बच्चों के स्वास्थ्य एवं कुपोषण का ध्यान रखा जा रहा है। जिसमें बच्चों का वजन माप कर उनकी आयु के हिसाब से शरीर के ग्रोथ का पता लगा माता पिता को खान पान में उचित ध्यान देने की सलाह दी जा रही है।

कुरुद जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत  कोसमर्रा के आंगनबाड़ी केन्द्र में स्वास्थ्य एवं महिला, बाल विकास विभाग द्वारा पोषण पखवाड़ा दिवस मनाया गया। जिसकी मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास विभाग की सभापति सिन्धु बैस ने बताया कि छोटे बच्चों में कुपोषण एक गंभीर समस्या हैं। कुपोषित बच्चों का शारीरिक मानसिक बौद्धिक एवं सामाजिक विकास अवरुद्ध होने से उनका संपूर्ण जीवन प्रभावित हो जाता है । कुपोषण के रोकथाम एवं निदान तथा नवनिहालों के पोषण स्तर को परखने सरकार द्वारा वजन त्यौहार का आयोजन कराया जा रहा है। ताकि देश को इस अभिशाप से छुटकारा दिलाया जा सके।

महिला बाल विकास अधिकारी सरिता कुशवाहा ने बताया कि 0 से 6 वर्ष तक बच्चों को वजन माफ कर उनकी आयु के हिसाब से शरीर का ग्रोथ पता लगाने वजन तिहार मनाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की अंजू साहू ने कुपोषित बच्चों के पालकों को खानपान की जानकारी दी।

खिलेश्वरी सोनवानी, वासुदेव सोनबेर ने गोद भराई, अन्नप्राशन, सास-बहू, पति-पत्नी सम्मेलन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर सरपंच कुलेश्वर साहू, सुरेखा निर्मलकर, संतोषी साहू, लता निषाद, सुनिता कश्यप आदि उपस्थित थीं।


अन्य पोस्ट