धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 20 अप्रैल। विष्णु के सुशासन और अजय के विकास रथ को सही दिशा में आगे बढ़ाने नपं अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर पूरा जोर लगा रही हैं। नगर पंचायत कुरूद के विभिन्न वार्डों में चल रहे विकास कार्यों का औचक निरीक्षण कर वे संबधित अधिकारी और ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य संपादित करने का निर्देश दे रही हैं।
रविवार को कुरूद नगर पंचायत के वार्ड 14 डिपो रोड में निर्माणाधीन सीसी सडक़ का निरीक्षण करने मौके पर पहुँची अध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर ने रेत गिट्टी और सीमेंट से तैयार मिक्सर को देख इसमें सुधार करने के निर्देश दिए। साथ ही सडक़ किनारे स्थित सार्वजनिक सुलभ शौचालय तक रोड की लम्बाई बढ़ाने के लिए इंजीनियर को कहा। इसके अलावा नपं अध्यक्ष पेयजल एवं सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने वार्ड भ्रमण कर नागरिकों से सुझाव ले रही हैं। इस काम में विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर और पार्षदों की अहम भूमिका होती है।
दूसरी बार नगर की बागडोर सम्भाल रही श्रीमती चन्द्राकर ऑफिस में बैठ लोगों की समस्या सुलझाने के साथ साथ फिल्ड में जाकर जमीनी हकीकत से रुबरु हो रही हैं।