धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 20 अप्रैल। लगातार तीसरी बार ग्राम पंचायत नवागांव की सरपंची सम्हाल रहे युवा सरपंच टिकेश साहू ने पंचायत पदाधिकारियों, शिक्षकों एवं गणमान्यजनों के साथ बैठक कर नवागाँव का नया स्वरूप तय करने सुझाव माँगा।
हमने बनाया है हम ही संवारेंगे की थीम के साथ नवागाँव को ग्लोबल विलेज की तर्ज पर बसाने ग्रामीण पदाधिकारी एवं पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई गई। जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को पेड़ लगाने एवं उसके संरक्षण के लिए पंचायत से ट्री गार्ड उपलब्ध कराने पर सहमति दी गई।
गाँव में पानी की बचत हेतु वाटर रिचार्ज व्यवस्था को और मजबूत करने, तालाबों की साफ़ सफ़ाई, व्यवस्थित बसाहट, स्वच्छता, शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने तथा प्रधानमंत्री आवास के सभी हितग्राहियों के घरों में वाटर रिचार्ज सिस्टम अनिवार्य करने जैसे विषयों पर चर्चा कर ठोस निर्णय लिया गया। जिस पर ग्रामीण पदाधिकारीयो ने सहमति जताई। सरपंच श्री साहू ने कहा कि गाँव में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को शहरों की तर्ज पर सुविधा प्रदान करने योजना बनाई जा रही है। जिससे आने वाले समय में नवागाँव का स्वरूप और बदलेगा।
इस मौके पर ग्रामीण पदाधिकारी कामता कँवर, गैन्दसिंग, चमारसिंग कँवर, योगेश्वर चंद्राकर, वीरेंद्र साहू, मनोज चंद्राकर, समयलाल कँवर, उपसरपंच सोमन साहू, शिव कँवर, संतराम साहू, जवाहरदास, निर्मलदास, प्रतीप निर्मलकर, पूरण कँवर, खिलावण यादव, सोनबती कँवर, चंद्रिका यादव, नम्रता कँवर, छन्नीबाई साहू आदि मौजूद थे।