धमतरी

कांग्रेसियों का कल सीएम निवास घेराव
20-Apr-2025 1:54 PM
कांग्रेसियों का कल सीएम निवास घेराव

नेता-कार्यकर्ताओं को दी जिम्मेदारियां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 20 अप्रैल।
छत्तीसगढ़ में बिगड़ती कानून व्यवस्था और महिलाओं-बच्चियों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में कांग्रेस 21 अप्रैल को मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगी। इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर 19 अप्रैल को राजीव भवन धमतरी में बैठक हुई। इसमें वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने मुख्यमंत्री निवास घेराव का आह्वान किया है। उन्होंने कहा, राज्य में कानून व्यवस्था चरमरा गई है। महिलाओं और बच्चियों के साथ हो रही घटनाएं चिंताजनक हैं। इसी के विरोध में यह आंदोलन किया जाएगा। बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, विधायक ओंकार साहू, लेखराम साहू, पंकज महावर, मोहन लालवानी, विपिन साहू, सलीम रोकडिया, आलोक जाधव, ब्लॉक अध्यक्ष आकाश गोलछा, योगेश शर्मा, घनश्याम साहू, निगम नेता प्रतिपक्ष दीपक साहू, विशु देवांगन, सेवादल जिला अध्यक्ष होरीलाल साहू, हितेश गंगवीर, रामनाथ यादव, प्रकाश पवार, देवेंद्र देवांगन, डोमेश्वर साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट