धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 19 अप्रैल। छत्तीसगढ़ कोसरिया यादव समाज उप परिक्षेत्र भोथली अंतर्गत वार्ड तुमडी बाहार में वार्षिक अधिवेशन एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस गरिमामयी अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती अंबिका मरकाम(विधायक, सिहावा विधानसभा क्षेत्र 56 उपस्थित रहीं, जिन्होंने समारोह की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समस्त यादव समाज उप परिक्षेत्र भोथली द्वारा की गई।
विशिष्ट अतिथियों में श्रीधन सोम जनपद सदस्य, नगरी, ज्योति सोम सरपंच, तुमडीडबहरा, नरेश माझी सरपंच, बेलरबाहरा, जीवन नाग सरपंच, मेचका, भानेद्र ठाकुर उपाध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटीधमतरी, भूषण साहू अध्यक्ष ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, नगरी, लीलाशंकर धुर्व ग्राम पटेल, गोवर्धन यादव संरक्षक, उपपरिक्षेत्र यादव समाज भोथली, राधेश्याम यादवसचिव, तुमडीडबहरा , नरेश यादव उपाध्यक्ष, उपपरिक्षेत्र यादव समाज भोथली, अजय यादव कोषाध्यक्ष, यादव समाज नगरी, और डी.के. यादव अध्यक्ष, युवा प्रकोष्ठ, यादव समाज धमतरी, प्रमुख रूप से शामिल हुए।
मुख्य अतिथि अंबिका मरकाम ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में यादव समाज की एकजुटता, सामाजिक चेतना और संगठन की मजबूती पर प्रकाश डालते हुए कहा,
यादव समाज ने हमेशा समाज निर्माण में अपनी अग्रणी भूमिका निभाई है। इस प्रकार के आयोजन समाज को न केवल एकजुट करते हैं, बल्कि नई पीढ़ी को भी प्रेरित करते हैं। मैं इस आयोजन में शामिल होकर गर्व का अनुभव कर रही हूँ।
उन्होंने समाज के उत्थान के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि समाज की मांग पर तुमडीबाहार में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन उनके करकमलों से संपन्न किया गया है। यह भवन समाज के सांस्कृतिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक गतिविधियों का केन्द्र बनेगा, जिससे समाज के विकास को नई दिशा मिलेगी।
यह सामुदायिक भवन यादव समाज के सामाजिक समागम, सांस्कृतिक आयोजन, विवाह, सत्संग, सभा, प्रशिक्षण शिविर एवं सामाजिक बैठकों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। इससे समाज को एक स्थायी और सुसंगठित मंच मिलेगा। भवन के निर्माण से समाज में जागरूकता, शिक्षित युवाओं का मार्गदर्शन तथा आपसी समरसता को बढ़ावा मिलेगा।
कार्यक्रम का समापन सम्मान समारोह के साथ हुआ। जिसमें समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया। सभी आगंतुकों ने आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की और इसे समाज के लिए एक प्रेरणादायक पहल बता कही।